यह तस्वीर गुजरात के सूरत की है। कोरोना से छुटकारा पाने लोग इस तरह के टोटके भी कर रहे हैं। यहां एक व्यापारी ने तापी(ताप्ती) नदी में 500 किलो बर्फ डलवाई। बर्फ डाल रहे एक शख्स ने बताया कि उसके सेठ ने अब तक 3500 किलो बर्फ नदी में बहाई है। सेठ का तर्क है कि इससे नदी का पानी ठंड होगा और कोरोना का प्रकोप चला जाएगा।