सूरत. यह अजीब बात है कि जब देश में कोरोना की एंट्री हुई थी, तब लोग उसे लेकर बेहद डरे हुए थे। तब लोगों में डर ज्यादा था और संक्रमितों की संख्या कम। अब जबकि संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है, लोगों में कोरोना के प्रति उतना डर नहीं रहा। यह सकारात्मकता अच्छी बात है। हां, जरूरत गाइड लाइन का पालन करने की है। कोरोना काल में लोगों की मानसिकता पर क्या असर पड़ा है..जीवन में क्या परिवर्तन आया है..ये तस्वीरें यही दिखाती हैं। लोग कोरोना को भगाने जादू-टोना से लेकर टोटके तक कर रहे हैं। बता दें कि देश में इस समय 3 लाख 43 हजार संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9900 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि यह अच्छी बात है कि एक लाख 80 लोग ठीक भी हो चुके हैं। आइए देखते हैं कुछ तस्वीरें..