नई दिल्ली. देश में शुक्रवार को कोरोन संक्रमण के सबसे ज्यादा 683 मामले सामने आए हैं। यानी देश में अब तक 3041 संक्रमित मिल चुके हैं। शर्मनाक बात यह है कि निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए 14 राज्यों के 1300 जमातियों की जांच के बाद इनमें 643 संक्रमित मिले। इनमें से ज्यादातर जमातियों पर जानबूझकर देश में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप है। कइयों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने रासुका लगाई है। तमाम समझाइशों के बाजवूद ये जमाती कोराना के खिलाफ जांच में सहयोग नहीं कर रहे। वहीं, घर पर ही नमाज पढ़े जाने की सूचना के बावजूद कई राज्यों में मस्जिदों में नमाज पढ़े जाने की खबरें हैं। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई की। भोपाल, यूपी के कन्नौज और उत्तराखंड के उत्तराकाशी में लॉक डाउन के उल्लंघन के चौकाने वाले मामले सामने आए हैं। भोपाल में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ते लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, यूपी के कन्नौज में नमाज पढ़कर निकले लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उत्तरकाशी में 10 लोगों को लॉक डाउन के बीच जुमे की नमाज पढ़ते गिरफ्तार किया है।
आगे देखें कुछ नई और पुरानी तस्वीरें..ऐसी स्थिति आज भी देश कई इलाकों में देखी जा सकती है..यह कोरोना संक्रमण का फैलाने का काम रही है..