नई दिल्ली. ये तस्वीरें लॉक डाउन के दौरान समूचे देश की स्थिति बयां करती हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन किया है। कोरोना को हराने यह आवश्यक है। क्योंकि इस संक्रमण का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा सका है। इस कठिन परिस्थिति में उन लोगों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है, जो आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं। सारे धंधे-पानी बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों के अलावा छोटे-मोटे काम करने वाले गरीबों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। आवागमन आदि बंद होने से घबराए मजदूर पैदल ही कोसों दूर अपने-अपने घरों की ओर लौटते देखे जा सकते हैं। भूखे-प्यासे इन मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी हैं। ऐसी ही हालत अन्य मजदूरों और गरीबों की भी है। उन्हें रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है। सिर्फ इंसान ही क्यूं, बाजार आदि बंद होने से जानवर भी भूखे-प्यासे भटक रहे हैं। देखिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें और मदद के लिए आगे आएं...