शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोरोना वायरस ने सारी दुनिया की 'सांसें' रोक दी हैं। सबकुछ ठप हो गया है। चहल-पहलवाले बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटन स्थल वीरान पड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इसके अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है। अभी तक कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं बन सकी है। जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। शुरुआती दिनों में कोरोना के संदिग्ध मिले थे। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कई लोगों के सैंपलों की जांच की गई थी, अच्छी बात रही कि वे सभी निगेटिव आईं। पूरे प्रदेश में 99 संदिग्धों की जांच की गई थी, इनमें से सिर्फ 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देखिए शिमला के अलावा कुछ अन्य जगहों की नई-पुरानी तस्वीरें...