नई दिल्ली. लॉकडाउन लागू हुए दो महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी भी मजदूरों का पलायन जारी है। वह घर लौटने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। जिसे जो मिल रहा है वो उससे सफर कर रहा है। ट्रक, ट्रेन, बैलगाड़ी और पैदल चलकर हजारों मील दूर अपने घर की ओर चले जा रहे हैं। देश की सड़कों पर आज एक ही तस्वीर दिख रही है, सिर पर भुखमरी और मजबूरियों का बोझ उठाए मजदूर शहरों से अपने गांवों की तरफ लौट रहे हैं। ना तो उनको भूख सता रही है और ना ही तीखी धूप से उनके पैर जल रहे हैं। ऐसी ही कुछ मार्मिक तस्वीरें देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई हैं जो आपको रुला देंगी।