भागलपुर (बिहार). कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। हर कोई इससे डरा हुआ है और सब अपने घरों में कैद हैं। इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर और नर्सें खुद की जान जोखिम में डालकर 24 घंटे मरीजों का इराज कर रहे हैं। आलम यह है कि वह पिछले कई दिनों से अपने घर तक नहीं गए हैं। रोज इतने मामले सामने आ रहे हैं कि डॉकटरो के पास प्रोटेक्शन किट तक कम पड़ने लगी है। लेकिन, इसके बावजूद भी डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) की कमी के कारण जुगाड़ पर काम चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है। जहां एक नर्स ने जुगाड़ से किट बना डाली।