दरअसल, राजकोट में स्वर्णकार समुदाय ने टीकाकरण अभियान को तेज रफ्तार देने के लिए शहर में वैक्सीन लगवाने वालों को सोना गिफ्ट दे रही है। ज्वैलर्स कम्युनिटी ने इसके लिए टीकाकरण का कैंप लगाया है। यहां जो भी महिला वैक्सीन लगवा रही है, उसे सोने की एक नोजपिन उपहार के रूप में दी जा रही है। वहीं टीका लगवाने वाले पुरुष को हैंडब्लैंडर तोहफे में दिया जा रहे हैं।