PM की कूचबिहार रैली में जनसैलाब देख उड़ जाएगी ममता की नींद, मोदी को देखने कोई पेड़-कोई जा बैठा दीवार पर

Published : Apr 06, 2021, 02:31 PM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 07:06 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में आज तीसरे चरण में 31 सीटों पर मतदान हुआ। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूच बिहार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम की सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे। यहां तक की लोग पीएम मोदी की झलक पाने को इस तरह बेताब दिखे कि कोई पेड़ पर चढ़ गया तो किसी ने दीवार पर बैठकर ही उन्हें देखना चाहा। पीएम मोदी की रैलियों में हो रही भीड़ ममता बनर्जी समेत विपक्षियों की नींद जरूर उड़ा रही है। 

PREV
18
PM की कूचबिहार रैली में जनसैलाब देख उड़ जाएगी ममता की नींद, मोदी को देखने कोई पेड़-कोई जा बैठा दीवार पर

इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा, मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में भाजपा को बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं।

28

पीएम ने कहा, चुनाव में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। जनता जनार्दन ही भगवान का रूप होती है। जनता जनार्दन को देखकर ही पता लग जाता है कि हवा का रूख क्या है।

38

उन्होंने कहा, आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है। आप जो आज ये प्यार दे रहे हैं, 2 मई के बाद बीजेपी सरकार बनने के बाद मैं ये प्यार ब्याज समेत इस इलाके का विकास करके लौटाऊंगा।

48

 मोदी ने कहा, दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, भाजपा को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते। सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते।

58

उन्होंने कहा, दीदी, जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई। ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है।

68

प्रधानमंत्री ने कहा, 2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है।

78

पीएम ने कहा, दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं। 

88

पीएम ने कहा, रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं।

Recommended Stories