'सीएम ने कहा-इन दो युवाओं को सलाम करता हूं'
दरअसल, यह मामला अलप्पुझा जिले के पुन्नापारा गांवा का है। जहां के डोमिसाइल कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक कोरोना मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ गई। काफी देर होने के बाद जब समय पर एंबुलेंस नहीं आई तो आनन-फानन में दो लोग पीपीई किट पहनकर मरीज को बाइक पर बीच में बिठाकर अस्पताल तक लेकर गए। मुख्यमंत्री पिनरई विज्जयन ने भी इन नौजवानों की तारीफ करते हुए कहा-इन दो युवाओं ने जिस तरह से काम किया है वह सराहनीय है। में उनकी तारीफ करता हूं। उनकी ही वजह से मरीज की हालत मे सुधार है।