दरअसल, यह चमत्कारी दवा नेल्लोर जिले के कृष्णापटनम गांव में बनाई गई है, जिसे Krishnapatnam Medicine (कृष्णापटनम दवा) नाम दिया गया गया है। इस दवा को गांव के ही आयुर्वेदाचार्य बी. आनंदैया ने बनाया है। वह इसे बांट रहे हैं। शुक्रवार के दिन इसे लेने के लिए करीब 10 हजार से ज्यादा लोग लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान यहां कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं।