ओडिशा. साइक्लोन यास तूफान ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। जिसका असर ओडिशा और बंगाल दिखने में लगा है। जिस तरह से यहां भीषण तूफान तांडव मचा रहा उससे हाजारों पेड़ और कई कच्चे मकानों को तहस-नहस करके रख दिया है। करीब 140 किमी प्रति घंटे से तेज हावाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF)की टीमें तैनात कर दी गई हैं। जहां वह अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचनाने में लगे हुए हैं। ओडिशा के बालासोर में एक मकान गिर गया और परिवार बुरी तरह से फंस गया। जिसमें एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल था। जो कि मिट्टी के नीचे दवा हुआ था।इन जवानों ने देवदूत बनकर परिवार और बच्चे को बचा लिया।