दरअसल, भावुक कर देने वाला यह पल मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) की पासिंग आउट परेड में देखन को मिला। जहां दीक्षा यूपीएससी से पास आउट होकर असिस्टेंट कमांडेंट बन गई है। खास बात यह है कि दीक्षा की नियुक्ति जिस विभाग में हुई है, उसमें उनके पिता कमलेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।