दिल को छू लेने वाली तस्वीरः वर्दी में आई अफसर बिटिया तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट

देहरादून (उत्तराखंड). हर माता-पिता अपने बच्चों का करियर खुद से बेहतरीन बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। उनका सपना होता है कि उनके बच्चे उनसे बड़ा ओहदा हासिल करें। जब वह पिता से बड़ी कामयाबी हासिल कर लेते हैं तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। ऐसी दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां एक इंस्पेक्टर पिता का सामना उनकी खाकी वर्दी वाली अफसर बिटिया से हुआ तो उन्होंने बेटी को यूं सैल्यूट मारा कि देखने वालों की आंखों में भी आंसू आ गए। कोई मुस्कुराते हुए ताली बजाता रहा तो कोई बोला-कि इससे भावुक क्षण और नहीं हो सकता। देखिए उस इमोशनल मूवमेंट की तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 7:30 AM IST / Updated: Aug 09 2021, 01:07 PM IST
14
दिल को छू लेने वाली तस्वीरः वर्दी में आई अफसर बिटिया तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट

दरअसल, भावुक कर देने वाला यह पल मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) की पासिंग आउट परेड में देखन को मिला। जहां दीक्षा यूपीएससी से पास आउट होकर असिस्टेंट कमांडेंट बन गई है। खास बात यह है कि दीक्षा की नियुक्ति जिस विभाग में हुई है, उसमें उनके पिता कमलेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

24

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी (Indo Tibetan Border Police Force Academy) से आईटीबीपी (ITBP) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि यूपीएससी से पास आउट होकर दो महिला अधिकारी निकली हैं। जिसमें एक अधिकारी का नाम दीक्षा है। 

34

दीक्षा ने अपनी कामयाबी का पूरा क्षेय पिता को दिया। उन्होंने कहा कि अगर पापा मेरा होसला नहीं बढ़ाते और मेरी अच्छे से परवरिश नहीं करते तो शायद यह सफलता मिलना मुश्किल था। उन्होंने हर तरह से मेरी मदद की, समय-समय पर प्रोत्साहित करते थे। दीक्षा ने कहा कि आईटीबीपी उनक  महिलाओं के लिए अच्छी फोर्स है जिन्हें चैलेंज पसंद है।

44

वहीं बेटी की सफलता पर  इंस्‍पेक्‍टर  ने कहा कि मेरा सपना था कि उनकी बेटी आईटीबीपी ज्वाइन करे। वह दूसरी बेटियों के लिए रोल मॉडल बने। जब आज बेटी अफसर बनकर उनके सामने आई तो यह बेहद भावुक पल था। जिसके लिए मैं सालो से इंतजार कर रहा था। उसने मेरे सपने को पूरा कर दिया। इससे बड़ी और कोई बात नहीं है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos