नई दिल्ली. डिजिटल भारत की भाग दौड़ वाली इस जिंदगी में युवा देशी-विदेशी ऐप के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं। जहां वो 5 मिनट में लोन देने के नाम पर आपको मीठी-मीठी बातों में फंसाकर पैसा उधार दे देते हैं। जब बाद में उनको इनकी सच्चाई के बारे में पता चलता है तो पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता और दुखी होकर अपनी हंसती-मुस्कुराती जिंदगी से तंग आकर मरने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां एक नौजवान ऐप के जाल में इस तरह से उलझा कि वह ना चाहकर भी फांसी के फंदे से लटक अपनी जान दे गया। आइए जानते हैं क्यों ऐप की वजह से मर गया एक युवा...