सरकारी स्कूल में सिखाया जा रहा था गलत काम करने का तरीका
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले का मामला। तीसरी क्लास में चल रहा था कथिततौर पर रेप का लाइव डेमो। हालांकि शिक्षा विभाग ने ऐसी किसी घटना से किया इनकार। पुलिस तक भी मामला नहीं पहुंचा।
Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2019 6:37 AM IST / Updated: Aug 04 2019, 03:29 PM IST
पश्चिमी गोदावरी. चौंकाने वाला यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले का है। यहां कथिततौर पर तीसरी क्लास में रेप का लाइव डेमो दिया जा रहा था। इस बात की खबर जब लोगों को पता चली, तो उन्होंने दो टीचरों को जमकर धोया। हालांकि शिक्षा विभाग ऐसी किसी घटना से साफ इनकार कर रहा है। चूंकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा, लिहाजा कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणु ने कहा कि वे खुद स्कूल जाकर मामले की जांच करेंगी। हालांकि उन तक ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है, फिर भी शुरआती जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि तीसरी कक्षा के 2 लड़कों और एक लड़की के बीच झगड़ा हो गया था। इसी बात को बेवजह तूल दे दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसे कोई सबूत भी नहीं मिले हैं, जिससे पता चलता हो कि लड़की को रेप के लिए डेमो के तौर पर इस्तेमाल किया गया हो। चिंतलपुडी पुलिस भी ऐसी किसी शिकायत से इनकार कर रहे हैं।