राजकोट/करीमगंज. कोरोना संक्रमण से बचने लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, वहीं बार-बार आ रहे भूकंप के झटके उन्हें अंदर सुकून से नहीं बैठने दे रहे हैं। गुरुवार सुबह गुजरात के राजकोट और असम के करीमगंज जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की जानकारी के मुताबिक, राजकोट में 4.5 तीव्रता का सुबह 7.40, जबकि करीमगंज में 4.1 तीव्रता का सुबह 7.57 बजे झटका महसूस किया गया। ऊना में 2.3 तीव्रता का सुबह 4.47 बजे झटका आया। चूंकि इनकी तीव्रता कम थी, लिहाजा..जानोमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि गुजरात के भुज में 26 जनवरी, 2001 और पड़ोसी मुल्क नेपाल में अप्रैल 2015 में विनाशकारी भूकंप आया था। आइए देखते हैं इन दोनों भूकंप की पुरानी तस्वीरें, मकसद आपको अलर्ट करना है...