सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाढ़ का यह फोटो, जानिए वजह
यह किसी सीरियल की तस्वीर नहीं है। यह गुजरात की बाढ़ का दृश्य है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए गुजरात पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर ने जो किया, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वडोदरा. यह फोटो गुजरात के वडोदरा के बाढ़ग्रस्त इलाके की है। वडोदरा में अकेले 24 घंटे में 20 इंच पानी गिरा। लिहाजा पूरा शहर समुद्र में बदल गया। इसी दौरान बारिश में फंसे एक परिवार की डेढ़ महीने की बच्ची को सुरक्षित निकालने गुजरात पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर वासुदेव बनकर सामने आया। उसने बच्ची को टोकरी में लिटाया और बाहर लेकर आया। यह सब इंस्पेक्टर हैं जीके चावड़ा।
दरअसल, यह मामला विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां रहने वाले करीब करीब 70 परिवार बाढ़ में फंस गए थे। रावपुरा पुलिस स्टेशन की टीम को इन की मदद के लिए भेजा गया। यह बच्ची इन्हीं में से एक परिवार की है। चावड़ा ने बताया कि बच्ची के परिजन डरे हुए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बच्ची को लेकर पानी से कैसे निकलें। पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था। लिहाजा उन्होंने बच्ची को कंबल में लपेटा और फिर प्लास्टिक की टोकरी में लेटा दिया। उसके बाद टोकरी सिर पर रखकर पानी से बाहर निकले।