कई दिनों से भूखी थी बच्ची, खाना देखकर पहले खूब रोई और फिर दी प्यारी सी स्माइल

दिल्ली. ये तस्वीरें कोरोना के डर से ज्यादा भूख और बेरोजगारी के दर्द को दिखाती हैं। पहली तस्वीर दिल्ली की है, जबकि बाकी की राजस्थान की। लेकिन सबमें एक ही दर्द है..रोजी-रोटी छिनने का। ये वो मजदूर है, जो दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में सैकड़ों मील दूर अपना घर-गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में आकर रह रहे थे। लॉक डाउन के बाद कामकाज बंद होने से वे घबरा गए और अपने घरों की ओर लौटने लगे। ये तस्वीरें शुरुआती अफरा-तफरी को दिखाती हैं। जब लोगों को भूखे पेट तक सोना पड़ा। हालांकि अब सरकारों और स्वयंसेवियों ने इस गरीबों को भोजन पहुंचाने की युद्धस्तर पर पहल की है। लेकिन रोटी की जद्दोजहद तब तक जारी रहेगी, जब तक लॉक डाउन रहेगा। कोरोना संक्रमण को हराने लॉक डाउन अनिवार्य है, इसे भी नकारा नहीं जा सकता। इसलिए सिर्फ प्रार्थनाएं की जा सकती हैं कि कोरोना संक्रमण के फैलने को रोका जा सके और लॉक डाउन खत्म हो। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद दिल्ली से हजारों मजदूर अपने घर लौटने लगे थे। ऐसी ही तस्वीरें राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों से सामने आई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 4:15 AM IST

114
कई दिनों से भूखी थी बच्ची, खाना देखकर पहले खूब रोई और फिर दी प्यारी सी स्माइल
यह तस्वीर दिल्ली की है। बच्ची को जब खाने के पैकेट मिले, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आई थीं।
214
यह तस्वीर भी दिल्ली की है। लॉक डाउन के बाद निराश होकर अपने बच्चे के साथ घर को पैदल लौटता एक मजदूर।
314
यह तस्वीर भी राजस्था की है। लॉक डाउन में मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
414
राजस्थान से लौट रहे मजदूरों को एक जगह जुटाने के बाद उनकी निगरानी करता पुलिसकर्मी।
514
यह तस्वीर राजस्थान की है। मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने सरकार ने बसें चलाई थीं।
614
देशभर से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं। मजदूरों को कोई साधन नहीं मिल पाने से पैदल ही घरों की ओर लौटना पड़ा था।
714
रोजी-रोटी छिन जाने से मजदूरों का हालत खराब हो गई है।
814
जो मजदूर परिवारों के साथ दूसरे शहर में काम करने आए थे, उनके लिए बड़ी दिक्कतें थीं।
914
इस तरह सैलाब उमड़ता दिखाई दिया था मजदूरों का।
1014
लॉक डाउन के बाद अफवाहों ने मजदूरों को घरों की ओर भागने पर विवश कर दिया था।
1114
कई जगह मजदूर ऐसे अपने घरों की ओर जाते दिखाई दिए।
1214
सैकड़ों मील पैदल चलकर मजदूर अपने घर पहुंचे।
1314
पैदल घरों की ओर जाने वाले कई मजदूरों की रास्ते में मौत की खबरें भी मिलीं।
1414
यह तस्वीर कुछ दिन पहले की है। हालांकि अब सरकार ने राज्यों के बॉर्डर पर ही उनके रहने-खाने का प्रबंध किया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos