Friendship Day: दोनों की मां थीं कट्टर दुश्मन पर बेटे थे अच्छे दोस्त, दोस्ती के लिए जेल गया था ये लीडर

Published : Aug 07, 2022, 10:01 AM IST

नई दिल्ली.  राजनीत‍ि में कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन ये कोई नहीं जानता है। यहां रिश्ते वक्त के साथ बदलते रहते हैं लेकिन राजनीति में कुछ ऐसे भी रिश्ते हैं जो आज भी कायम हैं। कई नेताओं ने अपनी राजनैतिक पार्टी छोड़ दी लेकिन उनके दोस्त नहीं बदले। अलग-अलग पार्टी में होने के बाद भी इन नेताओं के दोस्ती के किस्से फेमस हैं। राजनीति में कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जो अपनी दोस्ती निभाने के लिए जेल तक गए हैं। फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022)  के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं के बारे में बता रहे हैं जिनकी चर्चा आज भी होती है। 

PREV
15
Friendship Day: दोनों की मां थीं कट्टर दुश्मन पर बेटे थे अच्छे दोस्त, दोस्ती के लिए जेल गया था ये लीडर

ज्योतिराादित्य सिंधिया और सचिन पायलट
दोनों नेताओं ने कांग्रेस से अपनी राजनीति शुरू की थी। लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। सिंधिया और पायलट की दोस्ती काफी फेमस है। मध्यप्रदेश की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे इसके लिए पायलच सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल में प्रचार के लिए आए थे लेकिन उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तक नहीं लिया था। वहीं, सिंधिया भी सचिन पायलट को लेकर कई बार ट्वीट कर चुके हैं। 

25

लालू और नीतीश
बिहार की राजनीति में लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टियां अलग-अलग हैं। लेकिन दोनों के बीच दोस्ती काफी गहरी है। ये दोस्ती 1975 से है। राजनीति में दोनों एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं पर दोस्त काफी गहरे हैं। लालू यादव के बच्चे नीतीश कुमार को चाचा कहते हैं। 

35

ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी
राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि 2020 में सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेता एक दूसरे पर टिप्पणी करने से बचते हैं। सिंधिया ने जब कांग्रेस छोड़ी थी उस समय राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया मेरे अच्छे दोस्त हैं और कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे जो सीधे मेरे घर आ सकते थे।

45

माधवराव सिंधिया और राजीव गांधी
ग्वालियर राजघराने के महाराज माधवराव सिंधिया और पूर्व पीएम राजीव गांधी के बीच गहरी दोस्ती थी। हालांकि दोनों की माताओं के बीच कट्टर दुश्मनी थी। विजयाराजे सिंधिया और इंदिरा गांधी के बीच काफी टकराव था इसके बाद भी माधवराव और राजीव गांधी अच्छे दोस्त थे। 

55

कमलनाथ-संजय गांधी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की दोस्ती काफी गहरी थी। दोनों की दोस्ती पढ़ाई के दौरान दून स्कूल से शुरू हुई थी। कमलनाथ को इंदिरा अपना तीसरा बेटा मानती थीं। जब जनता पार्टी की सरकार में संजय गांधी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया था इस दौरान इंदिरा गांधी संजय के केयर को लेकर परेशान थी। ऐसे में कमलनाथ ने अपनी दोस्ती निभाने के लिए खुद जेल जाने का रास्ता निकाला था। जेल में सुनवाई के दौरान उन्होंने कागज के गोले फेंके थे जिस कारण से कोर्ट ने उन्हें भी जेल भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें-  4 माह के पोते के लिए दादी ने छोड़ा खाना, मां बेहोश, सदमे में पूरा परिवार, जानें क्या है मामला 

Recommended Stories