देहरादून (उत्तराखंड). पुलवामा में 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (major vibhuti shankar dhoundiyals) मरणोंपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( ram nath kovind) ने शहीद की पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और उनकी मां को दिया। सम्मान के दौरान राष्ट्रपति भवन तालियों से गूंज उठा। जहां एक तरफ जवान के परिजनों की आंखें नम थीं तो वहीं सभागार में मौजूद लोग जवान की वीरता को सलाम कर रहे थे। पढ़िए जांबाज अफसर की कहानी..जो शादी के10 माह बाद हो गया शहीद...