गोवा में आज से सावंत सरकार : तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, पीएम मोदी की मौजूदगी में ताजपोशी

पणजी :  गोवा (Goa) में  आज से सावंत सरकार 2.0 की शुरुआत हो गई है। प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े और अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ गृहमंत्री अमित शाह, (Amit Shah), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  (JP Nadda), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट..
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 7:12 AM IST
18
गोवा में आज से सावंत सरकार : तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, पीएम मोदी की मौजूदगी में ताजपोशी

राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई ने प्रमोद सावंत को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। पीएम मोदी भी इस समारोह का हिस्सा बने। पीएम सुबह 10 बजे गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और प्रदेश के अध्यक्ष सदानंद सेठ ने किया।

 

28

शपथ ग्रहण देखने के लिए स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे। पीएम जैसे ही स्टेडियम में पहुंचे, वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। लोग अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए और पीएम का वेलकम किया। पीएम ने भी वहां उपस्थित आम लोगों के साथ-साथ नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

38

यह दूसरी बार हुआ है जब गोवा के मुख्यमंत्री ने राजभवन परिसर के बाहर शपथ लिया है। इससे पहले साल 2012 में मनोहर पर्रिकर ने राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस वक्त बीजेपी सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

48

शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत ने काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की लिस्ट राजभवन जाकर राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई को सौंपी थी। आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते शामिल हैं।
 

58

शपथ ग्रहण के बाद गृहमंत्री अमित शाह सीएम प्रमोद सावंत और नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल को लेकर चर्चा करेंगे साथ ही राज्य के डेवलपमेंट और विभागों के बंटवारें को लेकर बात कर सकते हैं। 

68

29 मार्च से नई विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है। इस दौरान सावंत को विश्वास मत हासिल करना होगा। विधानसभा का नया अध्यक्ष भी चुना जाएगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने विधायक अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है। 

78

प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं। 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने पर्रिकर के निधन के बाद मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

88

40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने एमजीपी की दो और तीन निर्दलियों के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos