तरुण ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार के कोरोना के हममें लक्षण भी अलग थे। पिछले साल मुझे गंध और स्वाद नहीं आ रहा था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ, सिर्फ हल्का सा बुखार था। जब हमने रिपोर्ट कराई तो दोनों संक्रमित निकले। लेकिन हमने हिम्मत नहीं खोई, हम अलर्ट और शांत रहकर इसे हावी नहीं होने दिया। तरुण कहते हैं कि हम दोनों ने अपनी डाइट पर बहुत ध्यान दिया। हम रोज दो बार इलायची, काली मिर्च, सोंठ, लौंग और गुड का काढ़ा बनाकर पीते थे। दिन में 2-3 तीन बार नींबू पानी पीते थे, इसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते थे। ठंडा पानी पूरी तरह से पीना बंद कर दिया।