पीएम मोदी के रोड शो में 'केसरी' रंग में रंगा अहमदाबाद, चार राज्यों का चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचे 'घर'

अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने घर गुजरात (Gujarat) पहुंचे। अहमदाबाद (Ahmedabad) में उन्होंने 9 किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया। अपने चहेते नेता के स्वागत के लिए अहमदाबाद की सड़कें पट गईं। लोग पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिखाई पड़े। किसी के हाथ में माला थी तो कोई फूलों की पंखुड़ियां लिए खड़ा था। पूरा रास्ता झंडों-पोस्टरों और बैनरों से पटा रहा। जगह-जगह रंगोली बनाई गई। होली से पहले अहमदाबाद केसरी रंग में रंग गया। भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आए। खुद पीएम मोदी भी केसरिया टोपी और ब्लैक चश्मा पहने। उनकी टोपी में कमल और गुजराती में बीजेपी लिखा हुआ है। तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी को ग्रांड वेलकम...

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 8:46 AM IST

18
पीएम मोदी के रोड शो में 'केसरी' रंग में रंगा अहमदाबाद, चार राज्यों का चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचे 'घर'

पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट 9 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम बीजेपी ऑफिस कमलम में मीटिंग के लिए पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आ रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यही टोपी पहने हैं, जिसमें कमल और गुजराती में बीजेपी लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क की दोनों तरफ 50 मंच बनाए गए। चार लाख के करीब लोग उनका वेलकम करने जुटे।

28

पीएम का रोड-शो एयरपोर्ट से गुजरात बीजेपी हेडक्वार्टर तक था। फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी जब निकले तो उनकी एक झलक पाने की चाहत सभी में दिखाई दी।
स्टूडेंट्स, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा सभी में पीएम मोदी को देखने लंबी-लंबी लाइन में लगे रहे। जैसे ही पीएम उधर से गुजरे लोग मोदी... मोदी..., जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और उनका आभार जताया।
 

38

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendrabhai Patel) और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) भी जीप में पीएम मोदी के साथ सवार थे। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद मोदी अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं। वे दो दिनों तक यहां रहेंगे।

48

मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी तो इसमें यूक्रेन से आए स्टूडेंट्स भी शामिल थे। वे यहां पीएम मोदी का धन्यवाद जताने आए थे। जिस तरह पीएम ने ऑपरेशन गंगा चलाकर यूक्रेन संकट से छात्रों को सुरक्षित वापस लाया, इससे छात्र काफी प्रभावित नजर आए।

58

रोड-शो  के बाद पीएम मोदी पार्टी कार्यालय 'कमलम' में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें करीब डेढ़ लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। पीएम को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है।

68

इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी जमकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि पीएम के इस दौरे से भाजपा ने अभी से ही यहां पर चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। पीएम के इस रोड शो के बाद पार्टी बड़े स्तर पर प्लानिंग करेगी और उसी के अनुसार आगे बढ़ेगी।
 

78

12 मार्च यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी होगा। इसमें एथलीट के साथ-साथ खेलों से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान एक स्पोर्ट्स पॉलिसी की भी घोषणा की जाएगी। सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से ज्यादा जगहों पर होगा। 

88

पीएम मोदी अपने इस दौरे पर मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबा से भी मिलने जा सकते हैं। इसके बाद वे गांधीनगर से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos