दरअसल, ऊना जिले के देलवाडी से सैयदपुरा के बीच मछुन्द्री नदी पर यह पुल पड़ता है। जो करीब 20 गांवों को जोड़ता है, ग्रामीणों इसी रास्ते से शहर तक जाते हैं। बता दें कि पिछले साल इसी नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए थे। इस साल शुरुआत में ही बारिश से नदी ओवरफ्लो बहने लगी है, खतरा मंडराने लगा है।