गुजरात के CM ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदला तो मीम्स वायरल, यूजर्स ने बता दिए सब्जियों के संस्कारी नाम

Published : Jan 20, 2021, 03:25 PM ISTUpdated : Jan 20, 2021, 03:40 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात).बीजेपी शासित राज्यों में अभी तक आपने मुख्यमंत्रियों को शहर या स्टेशन के नाम बदलते सुना होगा। लेकिन गुजरात में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सीएम विजय रुपाणी ने पूरी दुनिया में ड्रेगन फ्रूट के नाम से बिकने वाले फल का नाम बदल दिया।  जहां उन्होंने इसका नाम बदलकर कमलम फ्रूट कर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने सरकार को निशाने पर लेते हुए मीम्स बनाकर वायरल कर दिए, जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

PREV
18
गुजरात के CM ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदला तो मीम्स वायरल, यूजर्स ने बता दिए सब्जियों के संस्कारी नाम


दरअसल, सीएम विजय रुपाणी का ड्रेगन फ्रूट का नाम बदलते ही सोशल साइट पर यूजर अपने-अपने तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कोई कोई प्याज का नाम निर्मलानापंसदम तो कोई संतरे को योगी फलम बता रहा है। तो कई लोग सब्जियों के के जोक्स बनाकर उनके संस्कारी नाम रख फोटो शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो #SanskariFruitSabzi के नाम से ट्वीट कर रहे हैं।
 

28


सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म वेलकम का एक सीन शेयर किया है। जिसमें नाना पाटेकर नजर आ रहे हैं।

38


वहीं दसरे यूजर ने वहीं ट्विटर पर ड्रैगन की तस्वीर को शेयर करते हुए पूछा है कि आखिर आप अपने कमलम को कैसे ट्रेंड करते हैं।

48


वहीं चौथे यूजर ने ड्रैगन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें ड्रैगन से बच्चों को गले मिलते दिखाया गया है। साथ ही लिखा है कि आप अपने ड्रैगन को कैसे ट्रेंड करते हैं।

58


एक सोशल मीडिया यूजर ने तो आलू, टमाटर, और अदरक की तस्वीर को शेयर करते हुए अपने कमेंट्स में लिखा है कि कमल=ड्रैगन फ्लावर...

68

वहीं कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने  बैगन और लाल मिर्च का भी संस्कारी नाम बताया है।

78

 सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने प्याज को कहा-'निर्मलानापसन्दम' कहते हुए सीएम को इसका नाम बदलने की सलाह दे डाली।

88

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories