दरअसल, सीएम विजय रुपाणी का ड्रेगन फ्रूट का नाम बदलते ही सोशल साइट पर यूजर अपने-अपने तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कोई कोई प्याज का नाम निर्मलानापंसदम तो कोई संतरे को योगी फलम बता रहा है। तो कई लोग सब्जियों के के जोक्स बनाकर उनके संस्कारी नाम रख फोटो शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो #SanskariFruitSabzi के नाम से ट्वीट कर रहे हैं।