इस सफलता के बाद अवंतिका ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं, अवंतिका चौहान, लोअर कोटी पंचायत की समस्त जनता का युवा-नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए दिल की गहराई से आभार व्यक्त करती हूं। मैं करबद्ध कृतज्ञ हूं, कि आपने मुझपर विश्वास जताया; मैं गौरवान्वित हूं, कि मेरी जनता ने एक युवा की भविष्य-निर्माण की सोच को सराहा; मैं सम्मानित हूं, कि आपने मुझे मेरी पंचायत के सर्वांगीण विकास के मेरे सपने को पूरा करने का अवसर प्रदान किया। आपके विश्वास, आपके साथ, आपके सम्मान को मैं कभी भुला नहीं सकती। ये क्षण मेरे लिए अद्वितीय है। मैं सदैव आपकी ऋणी हूं। धन्यवाद, धन्यवाद, हार्दिक धन्यवाद।