अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में नर्स रिंकू भावसार भी इस पीपीई किट समस्या से जूझ रही हैं। उनके पूरे बदन में खुजली और पीसने के चलते एलर्जी हो गई है। उनका कहना है कि डबल लेयर का किट पहनने से पसीना बहुत आता है। घबराहट होती है ऐसा लगता है कि इसके उतार कर फेंक दो, लेकिन क्या करें चाहकर भी इसे नहीं उतार सकते हैं।