जानकारी के मुताबिक, मृतक मेरामण पीठिया और आरोपी भरत का मकान एक-दूसरे के आमने-सामने था। दोनों का पिछले काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। मृतक रामदेवनगर सोसायटी में लिंडा मॉडल स्कूल का टीचर था, वहीं आरोपी भी शहर के ही कोलंबा स्कूल में टीचर था। (मृतक मेरामण पीठिया)