शादी से 9 दिन पहले एक टीचर ने दूसरे टीचर की हत्या, मेहंदी की जगह खून से रच गए दूल्हे के हाथ

Published : Dec 04, 2020, 05:30 PM IST

वड़ोदरा. गुजरात में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। जहां एक टीचर ने दूसरे टीचर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वहीं मृतक शिक्षक की पत्नी और बेटी को घायल करके मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। 

PREV
16
शादी से 9 दिन पहले एक टीचर ने दूसरे टीचर की हत्या, मेहंदी की जगह खून से रच गए दूल्हे के हाथ


दरअसल, यह खौफनाक वारदात वड़ोदरा जिले के नसवाडी शहर में हुई। जहां टीचर भरत पीठिया शिक्षक मेरामण पीठिया को मारने के लिए भरत के घर पहुंचा था। पहले दोनों में बहस हुई इसके बाद मेरामण ने भरत के पेट में चाकू मार दिया। पीड़ित चीखते हुए खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी और बेटी पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि पड़ोसियों के आने के बाद वह भाग निकला, जिससे दो मां-बेटी की जान बच गई।

26


जानकारी के मुताबिक, मृतक मेरामण पीठिया और आरोपी भरत का मकान एक-दूसरे के आमने-सामने था। दोनों का पिछले काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। मृतक रामदेवनगर सोसायटी में लिंडा मॉडल स्कूल का टीचर था, वहीं आरोपी भी शहर के ही कोलंबा स्कूल में टीचर था।

36


चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी भरत की इसी महीने 9 दिसंबर को शादी होनी थी। जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी थीं, यहां तक की शादी के कार्ड्स भी बंट गए थे। हत्यारे ने अपनी खरीददारी तक कर ली थी। वहीं कुछ मेहमान भी आ चुके थे।

46


आरोपी के रिश्तेदार से लेकर पड़ोसी तक इस बात से हैरान हैं कि आखिर किस बात पर मेरामण ने भरत की हत्या कर दी। दोनों के बीच कभी को विवाद देखने को नहीं मिला। शादी वाले जहां चार एक सप्ताह बाद शहनाई गूंजने वाली थी अब वहां मातम पसरा है।

56


पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बना दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के हिरासत में आने के बाद ही अब इस बात का खुलासा हो सकेगा कि उसने मेरामण की हत्या किस वजह की है। (आरोपी भरत पीठिया)

66

गुजरात के सूरत जिले के बाबेन शहर में भी ऐसी एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक लिव-इन में रहने वाली गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतक महिला पिछले तीन से गायब थी, परिजनों ने पुलिस के पास जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला कि युवती के पार्टनर ने ही उसकी हत्या कर लाश खेत में दफना दी थी। पुलिस ने मृतका की पहचान रश्मि के रूप में की है।

Recommended Stories