दरअसल, यह खौफनाक वारदात वड़ोदरा जिले के नसवाडी शहर में हुई। जहां टीचर भरत पीठिया शिक्षक मेरामण पीठिया को मारने के लिए भरत के घर पहुंचा था। पहले दोनों में बहस हुई इसके बाद मेरामण ने भरत के पेट में चाकू मार दिया। पीड़ित चीखते हुए खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी और बेटी पर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि पड़ोसियों के आने के बाद वह भाग निकला, जिससे दो मां-बेटी की जान बच गई।