दरअसल, यह मामला शुक्रवार रात सूरत के पास वराछा में करीब 10 बजे हुआ। जब गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री कुमार कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी अपने दोस्तों के साथ पिता की कार से कर्फ्यू के दौरान बाहर निकले हुए थे। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही सुनीता यादव ने उनको रोक लिया। देखा तो इन्होंने मास्क नहीं पहना था, जिसके चलते दोनों की बहस हो गई। बातचीत के दौरान महिला सिपाही ने कहा-आप लोग कौन हैं, तो एक युवक बोला-मैडम में प्रकाश कानाणी हूं और आरोग्य मंत्री का बेटा हूं। फिर कांस्टेबल ने कहा आप मंत्री के बटे हैं तो नियम कानून तोड़ेंगे। एमएलए नेम प्लेट वाली गाड़ी लेकर आप क्यों घूम रहे हैं।