सूरत. गुजरात में एक महिला पुलिस कांस्टेबल को कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू में एक मंत्री के बेटे को रोकना महंगा पड़ गया। अब बात उसकी नौकरी पर आ गई है। मामला बढ़ा तो सीनियर अफसरों ने पहले तो उसे लंबी छुट्टी पर भेज दिया, जब उसने दुखी होकर इस्तीफा देना चाहा तो अधिकारियों ने इस्तीफे को नामंजूर कर उसका ट्रांसफर कर दिया। दरअसल, यह मामला कर्फ्यू के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का है, जहां कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे की क्लास लगाते हुए उसकी सारी हेकड़ी उतार दी।