कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार, 3 दिन पहले ही बड़े भाई की हुई थी मौत...

अहमदाबाद (गुजरात). कोरोना के कहर को 8 महीने से ज्यादा का वक्त होने के बाद भी आज रोज सैंकड़ों लोगों की जान जा रही है। अब इसी कड़ी में गुजरात से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके जाने से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि तीन दिन पहले ही नरेश के बड़े भाई महेश कनोडिया का निधन हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 8:49 AM IST / Updated: Oct 27 2020, 02:51 PM IST

16
कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार, 3 दिन पहले ही बड़े भाई की हुई थी मौत...


दो दिन पहले बेटे ने की थी इमोशन अपील
दरअसल, 77 साल के नरेश कनोडिया चार दिन पहले अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में एडमिट हुए थे। उनके बेटे ने हितु कनोडिया दो दिन पहले पिता की एक फोटो ट्वीट कर लोगों से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करने के लिए अपील की थी। साथ ही लिखा था कि पिता की हालत गंभीर है और उन्हें आप सबकी दुआओं की जरूरत है। लेकिन कोरोना के कहर के चलते लोगों की दुआ भी काम नहीं आ सकी। 

26

गाना गाकर कोरोना से लोगों को करते थे जागरुक
बता दें कि गुजरात में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया था तो सुपरस्टार नरेश ढोल बजाते हुए 'भाग कोरोना भाग, तारो बाप भगाडे' गाना गाकर लोगों को  जागरूक करते दिखे थे। उनका यह गाना खूब लोकप्रिय हुआ था और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। (अपने परिवार के साथ नरेश कनोडिया)

36

लोग कहते थे उनको गुजराती अमिताभ 
नरेश गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार थे और उनके लाखों दीवाने हैं। वह एक एक्टर के साथ गीतकार और संगीतकार भी थे। गुजरात के लोग उनको  गुजराती फिल्म इंडस्ट्रीज का अमिताभ बच्चन कहकर पुकारते थे। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभियन किया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया है।
 

46

कनेडिया परिवार का राजनीति से भी है नाता
बता दें कि नरेश कनोडिया का परिवार गीत- संगीत के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ा है। उन्होंने पाटण से बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता भी था। इसके अलावा उनके बड़े भाई महेश कनोडिया भी गीतकार, संगीतकार व भाजपा के पूर्व सांसद रह चुके हैं। वहीं नरेश का बेटा हितु कनोडिया कडी विधानसभा से अभी विधायक हैं।( युवा अवस्था में लता मंगेशकर के साथ महेश कनोडिया और नरेश कनोडिया।)

56


सीएम ने सुपरस्टार के निधन पर दी श्रद्धांजलि
नरेश कनोडिया के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने लिखा कि मेरे अपने साथी भाजपा नेता और गुजराती फिल्म सुपरस्टार के निधन से गहरा दुख हुआ है। उनका कला और सामाजिक क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को  प्रेरित करेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान अपने चरणों में उनको जगह दे और उनकी आत्मा को शांति मिले।
 

66


पीएम मोदी ने सुपर स्टार के लिए लिखे ये शब्द
नरेश कनोडिया के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ लिखा-महेश कनोडिया जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे एक बहुमुखी प्रतिभासंपन्न गायक थे, जिन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला। एक राजनेता के रूप में भी वे गरीबों और पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहे। हितु कनोडिया जी से मैंने बात की और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos