हरिद्वार. उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ की भव्य शुरूआत हो चुकी है। सभी अखाड़े धर्मध्वजा की स्थापना में सक्रिय होने लगे हैं। गुरूवार शाम जूना और अग्नि अखाड़ा की सामूहिक पेशवाई निकाली जाएगी। जहां किन्नर अखाड़ा भी साथ चलेगा। वहीं एक दिन पहले बुधवार को हरिद्वार जिले के देहात क्षेत्र में भी पेशवाई निकाली गई। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ साधू संतों का स्वागत किया। इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर के जरिए संतों पर फूलों की वर्षा की गई।