नई दिल्ली. देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार है। बारिश के कारण गुजरात में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश में रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई जिस कारण केवल एक दिन में प्रदेशभर में 8.5 इंच पानी गिर चुका है। गुजरात के दक्षिण और मध्य के 6 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कई नादियां उफान पर हैं। अलग-अलग राज्यों में बारिश के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई हैं। आइए फोटो में देखते हैं बारिश ने किस तरह का तांड़व मचाया है।