देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत

Published : Jul 11, 2022, 03:02 PM IST

नई दिल्ली. देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मध्यप्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार है। बारिश के कारण गुजरात में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश में रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई जिस कारण केवल एक दिन में प्रदेशभर में 8.5 इंच पानी गिर चुका है। गुजरात के दक्षिण और मध्य के 6 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कई नादियां उफान पर हैं। अलग-अलग राज्यों में बारिश के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई हैं। आइए फोटो में देखते हैं बारिश ने किस तरह का तांड़व मचाया है। 

PREV
16
देश के 25 राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही: एमपी-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, गुजरात में अब तक 61 की मौत

हिमाचल के कुल्लू जिले में लगातार मानसूनी बारिश के बाद ब्यास नदी में बाढ़ की स्थिति है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सभी उफनती नदियों और नालों से दूर रहने का निर्देश दिया है। 
 

26

मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना समेत 25 राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 
 

36

गुजरात के वलसाड में भी जोरदार बारिश हो रही है। यहां भारी बारिश से औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। जलस्तर बढ़ने से कई लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।
 

46

मध्यप्रदेश की कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ये फोटो भोपाल के वीआईपी रोड की है। बारिश के कारण रोड में बहुत ज्यादा पानी भर गया। 
 

56

राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। यहां आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 8 जिलों में जोरदार बारिश हो रही है।  

66

मध्यप्रदेश में नर्मदा और बेतवा के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश की कई नादियों में बाढ़ के हालात हैं।  
 

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories