बता दें कि तेज बारिश होने से अतिवृष्टि जैसे हालात बन गए। शहर के शहर के रुक्मावती में बाढ़ आ गई। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रविवार -सोमवार को मांडवी में 10 घंटों के दौरान 10 इंच बारिश हुई थी। वहीं कच्छ के भुज, अबडासा, मुंद्रा, गांधीधाम जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए।