देखिए तस्वीरों में..भारतीय सेना किस तरह देश के गद्दारों और आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में उड़ा रही है

Published : Jun 22, 2020, 04:10 PM ISTUpdated : Jun 22, 2020, 04:27 PM IST

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर. धारा 370 हटने के बाद से आतंकवाद की जड़ें हिल उठी हैं। घाटी में आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। आर्मी को फ्री हैंड मिलने के बाद से हर दूसरे-तीसरे दिन 2-3 आतंकवादी मारे जा रहे हैं। रविवार को श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया। जीओसी 15 कोर(जनरल ऑफीसर कमांडिंग) के लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने मीडिया को बताया कि हम आम लोगों को नुकसान से बचाते हुए अपनी मुहिम को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 5 महीनों के दौरान 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें 50 से अधिक हिजबुल मुजाहिदीन, करीब 20 लश्कर-ए-तैयबा और 20 जैश-ए-मोहम्मद और बाकी के छोटे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। आतंकवादी संगठनों की नई भर्ती में कमी आई है। आगे देखिए कश्मीर में सेना और अन्य सशस्त्र बलों की कार्रवाइयों की तस्वीरें...

PREV
16
देखिए तस्वीरों में..भारतीय सेना किस तरह देश के गद्दारों और आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में उड़ा रही है

यह तस्वीर 28 मार्च, 2017 की है, जब कश्मीर से करीब 20 दूर चदूरा में आतंकवादियों को मार गिराने भारतीय सेना ने ऐसे एक घर को बारूद से उड़ा दिया था। इनसेट में तस्वीर उस घर की है, जहां दो दिन पहले तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

26

यह तस्वीर अगस्त, 2017 की है, जब पुलवामा में लश्करे तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराने एक मकान को सेना ने ऐसे विस्फोट से उड़ा दिया था।

36

यह तस्वीर 22 जून, 2018 की है, जब 4 आतंवादियों का मार गिराने जाने के बाद भारत विरोधी ताकतों ने सेना पर पथराव किया था। लेकिन जिस तरह से सेना ने आतंकवाद की जड़े उखाड़ी हैं, उससे उनके समर्थकों का दुस्साहस जवाब देने लगा है।
 

46

यह तस्वीर 18 फरवरी, 2019 की है। पुलवामा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान का दृश्य।

56
66

यह तस्वीर 19 जून की है। इस खबर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी छुपे हुए थे। एनकाउंटर में दोनों मारे गए।

Recommended Stories