घर बैठे-बैठे होने लगी बोरियत, तो कपल झूठी कहानी बनाकर निकल पड़ा हिल स्टेशन, जानिए फिर क्या हुआ

शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोविड-19 को देखते हुए पर्यटकों के लिए इस बार सख्त गाइडलाइन जारी की गई है। कोई भी पर्यटक बिना कोविड-19 की रिपोर्ट के सीमा में दाखिल नहीं हो सकता। लेकिन कुल्लू में तमाम पर्यटक बिना रिपोर्ट के पहुंच गए। इनमें से 5 लोग किसी की शादी का बहाना बनाने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि बजौरा नाके से ज्यादातर पर्यटकों को लौटा दिया गया। ये पर्यटक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के थे। ये 21 वाहनों में बैठकर पहुंचे थे। इनमें से 2 लड़कों और 3 लड़कियों को पकड़ लिया गया। ये नोएडा के रहने वाले हैं। ये किसी की शादी का बहाना बनाकर जिले में घुस आए थे। जबकि यह झूठ था। पुलिस ने जब उनसे शादी का कार्ड दिखाने को कहा, तो वे नहीं दिखा सके। न किसी से बात कराई। हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते जगहें खाली पड़ी हैं। आइए देखते हैं कुछ पुरानी तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 12:00 PM IST

18
घर बैठे-बैठे होने लगी बोरियत, तो कपल झूठी कहानी बनाकर निकल पड़ा हिल स्टेशन, जानिए फिर क्या हुआ

यह तस्वीर कुफरी की है। इस साल भले ही यहां पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हों, लेकिन पिछले सालों तक यहां बड़ी चहल-पहल रहती थी।

28

यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मनाली की है। इसे जुलाई, 2018 में खींचा गया था।

38

यह तस्वीर मनाली कस्बे की है।

48

हिमाचल प्रदेश की वादियां एडवेंचर गेम्स के शौकीनों के लिए पहली पसंद रही हैं।

58

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर पर्यटक स्थलों पर पहले ऐसी भीड़ देखी जाती थी।

68

यह तस्वीर ठंड के सीजन की शिमला की है।

78

हिमाचल की यह खूबसूरती देखने लोग यहां दूर-दूर से आते रहे हैं।

88

यह तस्वीर पिछली सर्दियों की शिमला की है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos