SBI बैंक के कैश काउंटर पर बैठा था कोबरा, पैसा छोड़ भागे लोग..एक-एक करके निकले 21 सांप


कांगड़ा (हिमाचल). बारिश के दिनों में अक्सर लोगों के घरों और ऑफिस में सांप घुस आने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में  सामने आया, जहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में जब कोबारा सांप निकल आया। बैंक के कर्मचारी से लेकर ग्राहक पैसे छोड़कर बाहर भागे। बता दें कि कुछ दिन पहले कांगड़ा के ही गग्गल पुलिस स्टेशन में एक के बाद एक 21 कोबरा सांप निकले थे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 9:38 AM IST
15
SBI बैंक के कैश काउंटर पर बैठा था कोबरा, पैसा छोड़ भागे लोग..एक-एक करके निकले 21 सांप

दरअसल, यह घटना मंगलवार दोपहर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई, जहां 7 से 8 फीट लंबा सांप घुसा था। सांप कैसे अंदर तक पहुंचा यह किसी को पता नहीं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रात में घुसा होगा, लेकिन जब बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें वह  दिखाई नहीं दिया।
 

25

जैसे ही लोगों की नजर कैश काउंटर के पास रखी टेबिल पर पड़ी तो वह भागने लगे, टेबिल सांप फन फैलाकर बैठा  हुआ था। देखते ही देखते हड़कंप मच गया, बैंक के मैनेजर डर के मारे अपनी टेबिल के नीचे छिप गए।

35

बाद में बैंक के कर्मचारियों ने शहर के स्नैक कैचर नजीर खान को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया, जहां उसने कुछ ही देर में इस सांप को पकड़ लिया।

45

हालांकि, स्नैक कैचर को बुलाने से पहले स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। फिर बैंक मैनेजर ने सुरेश कुमार ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद विभाग ने स्नेक कैचर नजीर को भेजा।

55


7 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़कर अपने साथ ले जाता हुआ स्नैक कैचर नजीर खान
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos