JEE Main Exams: घोषणा करता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं, अब मुझे अंदर जाने दीजिए

Published : Sep 01, 2020, 12:13 PM IST

नई दिल्ली. काफी हो-हल्ला के बाद आखिरकार 1-6 सितंबर तक JEE Main Exams 2020 शुरू हो गए। इस एग्जाम में देशभर में कुल 8.58 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और सेंटर 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इंतजाम पुख्ता रखने की अपील की थी। यह सब कोरोना महामारी के चलते हुआ। ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब एग्जाम सेंटर पर इतनी कड़ी चेकिंग रही। एक-एक स्टूडेंट्स को चेक के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। इससे पहले स्टूडेंट्स साबुन से हाथ धोकर अंदर गए। स्टूडेंट्स ने Self Declaration दिया कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है। देखें कुछ तस्वीरें...

PREV
19
JEE Main Exams: घोषणा करता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव नहीं हूं, अब मुझे अंदर जाने दीजिए

स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में ही सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में नियम-कायदे बता दिए गए थे।

29

स्टूडेंट्स को पहले ही स्लॉट दे दिए गए थे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

39

एग्जाम सेंटर में स्टूडेंट्स को आईडी कार्ड के अलावा एग्जाम एडमिट कार्ड के अलावा दूसरा कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी।

49

एग्जाम सेंटर में प्रवेश से पहले स्टूडेंट्स, फैकल्टी और अन्य स्टाफ का टेम्परेचर मापा गया।

59

जिन स्टूडेंट्स का तापमान अधिक निकलेगा, उन्हें अलग कमरे में एग्जाम देने दिया जाएगा।

69

इस तरह का माहौल देखने को मिला एग्जाम सेंटर में।

79

किसी को भी बिना चेकिंग एग्जाम सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।

89

इस तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

99

स्टूडेंट्स को नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया गया। उन्हें पहनना अनिवार्य था।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories