दरअसल, बर्फबारी के बीच एक अनोखी शादी सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में हुई। जहां बर्फबारी और मूसलाधार बारिश के चलते दूल्हे विजय प्रकाश रविवार रात करीब 2 बजे जेसीबी लेकर दुल्हन को लेने पहुंचे हुए थे। बरात वक्त पर नहीं पहुंचने पर रस्में निभाने के लिए पंडित को दोबारा मुहूर्त देखकर शादी करवानी पड़ी। यानि बारात यहां पर समय से 12 घंटे देरी से पहुंची हुई थी।