नई दिल्ली. लद्दाख की गलवान घाटी में कायराना हरकत को मुंहतोड़ जवाब मिलने से बौखलाया चीन छोटे पड़ोसी देशों को भारत के खिलाफ भड़का रहा है। नेपाल के बाद भूटान भी अपना रंग बदल रहा है। भूटान ने नदी का पानी रोककर असम के किसानों के लिए समस्या खड़ी करने की कोशिश की है। बता दें कि असम के बक्सा जिले के करीब 25 गांवों को 1953 से ही भूटान से सिंचाई के लिए पानी मिलता आ रहा है। अब खबरें आई कि कोरोना की आड़ में भूटान ने नहर में पानी छोड़ना बंद कर दिया। हालांकि भूटान अलग तर्क दे रहा है। उसका कहना है कि नहरों में मरम्मत के कारण पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। भूटान ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं। फिलहाल वहां जाने पर 21 दिनों तक क्वारेंटाइन होना पड़ेगा। दरअसल, असम के किसान भूटान जाकर पानी डायवर्ट करते थे। लेकिन अभी वे वहां नहीं जा सकते। माना जा रहा है कि चीन के दवाब में आकर भूटान ऐसा कर रहा है। जबकि भारत हमेशा से ही भूटान के लिए बड़े भाई की भूमिका में रहा है। बहरहाल, आइए दिखाते हैं तस्वीरों के जरिये भूटान..