बता दें कि धारा 370 हटने के बाद घाटी में आतंकवाद की कमर टूट गई है। ऐसा तीन दशकों में पहली बार हुआ है, जब किसी साल 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए। 2018 में 257 और 2017 में 213 आतंकी मारे गए थे। हालांकि पिछले साल हमने 62 जवान खोए। आतंकी घटनाओं का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ा है। सेना शुरुआत से ही बच्चों को इस सदमे से उबारने में लगी है।
(फाइल फोटो-सेना बच्चों के बीच घुलने-मिलने में लगी है।)