जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लगातार अच्छे बदलाव आ रहे हैं। इसके पीछे भारतीय सेना की सूझबूझ और मेहनत दिखती है। हालांकि सेना आज से नहीं, पिछले 30 सालों से घाटी की तस्वीर बदलने में लगी हुई है। सेना जितने जोश से आतंकवाद के सफाये में लगी है, उतनी ही शिद्दत से अपनी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी भी निभा रही है। सेना ने घाटी के होनहार बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेस शुरू की है। ये कोचिंग क्लासेस बारामूला जिले में सोपार एरिया में चल रही हैं। यहां 5 स्थानीय शिक्षकों को अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान और उर्दू सहित सभी अनिवार्य विषय पढ़ाने के लिए चुना गया है। यह भी बता दें कि यहां धारा 370 हटाने के बाद से आतंकवादी घटनाओं में लगातार कमी आई है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2020 में यहां 100 से ज्यादा ऑपरेशन चलाए गए। इनमें 90 कश्मीर, जबकि 13 जम्मू में चले। इन ऑपरेशन में 225 आतंकी मारे गए। आगे पढ़िए पूरी कहानी...