नवलबेन दलसंगभाई ने अपने ही घर में डेयरी खोल रखी है, उनके इस डेयरी में 80 भैंस और 45 गाय हैं। नवलबेन बताती हैं कि मेरे चार बेटे हैं जो पढ़ लिखकर नौकरी करते हैं, लेकिन उनकी कमाई मुझसे कम है। वह इस मामले में बनासकांठा जिले में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचा है। उन्होंने पिछले साल 2019 में 87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था।