गजब कमाल: 62 वर्षीय अनपढ़ महिला ने बेचा 1 करोड़ का दूध, आप भी ऐसे घर बैठ कर सकते हैं लाखों की कमाई

Published : Jan 04, 2021, 01:30 PM IST

गुजरात. कहते हैं कि इंसान मेहनत और हुनर की दम पर अपनी किस्मत को कभी भी पलट सकता है। जरुरी यह नहीं कि लाखों कमाई के लिए बड़ी-बड़ी पढ़ाई करना पड़े। लेकिन जरुरी यह कि उसमें कुछ करने की चाह कितनी है। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है गुजरात की एक 62 वर्षीय महिला ने जिसने महज एक साल में 1 करोड़ 10 लाख रुपए का दूध बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं इस कामयाब महिला के पीछे की कहानी...

PREV
14
गजब कमाल: 62 वर्षीय अनपढ़ महिला ने बेचा 1 करोड़ का दूध, आप भी ऐसे घर बैठ कर सकते हैं लाखों की कमाई


दरअसल, हम जिस होनहार वुमन की बात कर रहे हैं वो बनासकांठा जिले के नगाणा गांव की रहने वाली नवलबेन दलसंगभाई चौधरी हैं। जो अनपढ़ हैं लेकिन अपने इलाके में श्वेतक्रांति लाने जैसा काम कर रही हैं। नवलबेन हर महीने 10 लाख का दूध बेचकर 3.50 लाख रुपए का मुनाफा कमा रही हैं। उनसे कमाई का आइडिया लेने के लिए दूर-दूर गांव के लोग आते हैं। 

24


नवलबेन दलसंगभाई ने अपने ही घर में डेयरी खोल रखी है, उनके इस डेयरी में 80 भैंस और 45 गाय हैं। नवलबेन बताती हैं कि मेरे चार बेटे हैं जो पढ़ लिखकर नौकरी करते हैं, लेकिन उनकी कमाई मुझसे कम है। वह इस मामले में बनासकांठा जिले में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 2020 में 1 करोड़ 10 लाख का दूध बेचा है। उन्होंने पिछले साल 2019 में  87.95 लाख रुपए का दूध बेचा था।

34

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उन्हें दो लक्ष्मी अवॉर्ड और तीन बेस्ट पशुपालक अवॉर्ड से नवाजा है। वह अपनी कमाई के साथ साथ गांव के करीब 15 लोगों को रोजगार दे रही हैं। जो उनकी पशुओं की देखभाल करते हैं। नवलबेन खुद सुबह शाम अपने हाथों से इन गाय-भैंस का दूध दुहती हैं।

44


कामयाबी की ऐसी ही मिसाल पेश कर रही हैं बनासकांठा जिले के चारड़ा गांव की निरक्षर महिला कानुबेन चौधरी। जिन्होंने कर्जा लेकर 10 पशुओं से घरेलू डेयरी का कारोबार शुरू कर आज अपनी मेहनत के बूते उसे इतनी ऊंचाई पर पहुंचा चुकी हैं कि हर महीने पांच से साढ़े छह लाख रुपए की उनकी शुद्ध कमाई हो रही है। इस कामयाबी के लिए उन्हे कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

Recommended Stories