राजन के पिता ने जब उसे बाइक बनाते देखा तो उसे जमकर डांटा। फिर उसने पिता दशरत से झूठ बोला कि उसे स्कूल से एक प्रोजेक्ट मिला है, जिसे जल्द पूरा करना है। आखिरकार वह बेटे के बार-बार कहने पर वो राजी हो गए। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या थी पैसा, क्योंकि इसमें खर्च आ रहा था। परिवार की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि वह कहीं से पैसा जुटा पाएं।