अगरतला, त्रिपुरा. आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। खासकर, जब हम किसी मुसीबत या परेशानी में घिरते हैं, तब सबसे तेज दिमाग चलता है। इस दौरान गजब-गजब आइडिया आते हैं। लॉकडाउन में घर बैठे बोरियत महसूस कर रहे इस शख्स के जेहन में भी एक आइडिया आया। नतीजा, सामने आई एक ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बाइक। सबसे बड़ी बात यह बाइक कोरोना संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से डिजाइन की गई है। इसलिए इसका नाम भी कोविड-19 रखा गया है। हालांकि इस बाइक का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ है, लेकिन यह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर लोग लगातार इस शख्स से संपर्क कर रहे हैं। यह हैं अगरतला के पास अरलिया गांव के रहने वाले पार्थ शाह। इस बाइक के निर्माण के बाद से पार्थ मीडिया की सुर्खियों में हैं। जानिए पूरी कहानी...