जिस IPS से खौफ खाते हैं बदमाश, उन्होंने ट्वीट कर सबको बताया अपना दर्द..'बीवी जलेबी नहीं खाने देती'

हैदराबाद (तमिलनाडु). कई लोगों को मीठा इतना पसंद होता है कि वह चॉकलेट या मिठाई का डिब्‍बा देखकर अपने आप कंट्रोल नहीं कर पाते। तो वहीं कुछ लोग चाहकर भी मीठे का स्वाद नहीं ले सकते हैं। यही दर्द तमिलनाडु के एक आईपीएस अफसर ने ट्विटर पर शेयर किया है। जब पत्नी ने रीट्वीट करते हुए अधिकारी पति का जवाब दिया तो मामला जमकर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर अफसर के ट्वीट को लाइक्स और रीट्वीट कर चुके हैं। आइए जानते हैं आखिर आईपीएस की पत्नी ने जवाब में ऐसा क्या कहा...

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 7:08 AM IST / Updated: Jul 21 2021, 09:06 PM IST

17
जिस IPS  से खौफ खाते हैं बदमाश, उन्होंने ट्वीट कर सबको बताया अपना दर्द..'बीवी जलेबी नहीं खाने देती'

दरअसल, तमिलनाडु के पुलिस अफसर और आईपीएस डॉ. संदीप मित्तल ने 17 जुलाई को ट्विटर पर जलेबी की एक फोटो शेयर कर लिखा-'बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती'। 

27

वहीं आईपीएस डॉ. संदीप मित्तल की जलेबी वाली बात के बारे में जब उनकी पत्नी डॉ. ऋचा मित्तल को पता चला तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'आज आप घर आओ' इसके बाद ट्विटर यूजर आईपीएस अधिकारी को भाभी को मनाने और जलेबी खाने के तरह-तरह के तरीके बताने लगे।

37

आईपीएस अधिकारी को जलेबी खाने का तरीका बताते हुए आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने रीट्वीट करते हुए लिखा 'सुबह चार से पांच किलोमीटर जोगिंग करके आइए, मेरा दावा है कि भाभी जी दही जलेबी के साथ आपका स्वागत करेंगी। इतना ही नहीं और पूछेंगी भी एक दो और लीजिए, यही तो खाने की उम्र है।
 

47

इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा-'सर आज घर जाइए आपकी जलेबी पक्की', तो दूसरे ने मजाक भरे अंदाज में लिखा-सर जलेबी खाते हुए एक फोटो जरूर शेयर कीजिए।

57

बता दें कि आईपीएस अधिकारी ने जलेबी ना खा पाने वाले दर्द वाले ट्वीट को अभ तक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढाई हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं। कई लोग इसमें मजेदार कमे्टस भी कर रहे हैं।

67

डॉ. संदीप मित्तल तमिलनाडू कैडर के साल 1995 के आईपीएस अधिकारी हैं, वह तमिलनाडु में सीनियर अफसर के साथ एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। मित्तल को साइबर सिक्यूरिटी में एक्सपर्ट माना जाता है। वह संसद भवन के सुरक्षा सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कई वीरता पुरस्कारों से उनका सम्मान किया जा चुका है। 

77

संदीप मित्तल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह जो भी तस्वीर या वीडियो शेयर करते हैं उन्हें लाखों लाइक्स और कमेट्स मिलते हैं। कोरोना की पहली लहर में उन्होंने अपने बुजुर्ग और बीमार पिता की दाढ़ी बनाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जिसे देश के लोगों ने तारीफ की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos