आईपीएस अधिकारी को जलेबी खाने का तरीका बताते हुए आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने रीट्वीट करते हुए लिखा 'सुबह चार से पांच किलोमीटर जोगिंग करके आइए, मेरा दावा है कि भाभी जी दही जलेबी के साथ आपका स्वागत करेंगी। इतना ही नहीं और पूछेंगी भी एक दो और लीजिए, यही तो खाने की उम्र है।