दरअसल, बदल फटने की घटना से जिले के होनजर इलाके में करीब छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए। जिसके कारण कई लोग मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस के मु्ताबिक, 7 शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। जिन लोगों की मौत हुए उनके नाम साजा बेगम,रकिता, गुलाम नबी, फूड डिपो चौकीदार और एक शिक्षक अब्दुल मजीद शामिल हैं। वहीं तीन शव की पहचान नहीं हो सकी है।