श्रीनगर. देशभर में बारिश के चलते हालात खतरनाक बने हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र से लेकर एमपी, राजस्थान, बिहार और गुजरात में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बुधवार तड़के बारिश का कहर देखने को मिला, जहां किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके मे दहशत फैला दी। जिसके चलते करीब 40 लोगों की लापता होने की खबर है, वहीं बाढ़ में 7 लोगों की मौत हो गई। देखिए कैसा आया जलजला कि फटने लगे बादल...