काठियावाड़, गुजरात. भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ीं तमाम कहानियां आज भी काफी प्रचलित हैं। आपको पता है कि श्रीकृष्ण की नगरी द्वारकापुरी कहां हैं? यह गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में अरब सागर के द्वीप पर स्थित है। हालांकि इसका ज्यादातर हिस्सा समुद्र में करीब 80 फीट नीचे डूबा हुआ है। द्वारकापुरी का अपना एक धार्मिक, पौराणिक और ऐतहासिक महत्व है। द्वारकापुरी की खोज के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब आप समुद्र के नीचे जाकर श्रीकृष्ण की नगरी देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए पहले ट्रेनिंग लेनी होगी। क्योंकि समुद्र में इतनी गहराई तक जाना कोई सरल काम नहीं। यह बेहद जोखिमपूर्ण मामला है। आइए कृष्ण जन्माष्टमी(12 अगस्त) पर दिखाते हैं समंदर में डूबी द्वारकापुरी की कुछ तस्वीरें...