जब तक कोई समस्या सामने नहीं आती, उसका हल भी नहीं निकलता। दुनिया के ज्यादातर आविष्कार आवश्यकता के बाद ही हुए हैं। भारतीय इस मामले में अलग ही दिमाग दौड़ाते हैं। जरूरी नहीं कि किसी आइडिया को साकार करने अच्छा-खासा पैसा ही खर्च किया जाए, देसी जुगाड़ से फ्री या कम लागत में भी अपने लिए सुविधाजनक वस्तुएं या अन्य तरीके ईजाद किए जा सकते हैं। कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास एक बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है। टीचर के लिए मोबाइल के जरिये ऑनलाइन रहकर पढ़ाना कोई सरल काम नहीं। बच्चों पर फोकस करें, तो किताबों से आंखें हटती हैं। अगर किताबों पर नजर गड़ाएं, तो बच्चों से ध्यान हटता है। लेकिन इस टीचर ने देसी जुगाड़ से इस समस्या का समाधान खोज निकाला। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह कहां है, सवाल यह नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन क्लास पूरे देश में चल रही हैं। इसलिए यह जुगाड़ का स्टैंड हर टीचर के लिए मददगार साबित हो सकता है।